जमटा-बिरला सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, इन वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट, आदेश जारी

0

नाहन : विधानसभा क्षेत्र नाहन के अंतर्गत आने वाली जमटा-बिरला सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया है.

जिला दंडाधिकारी एवं डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं.

उन्होंने बताया कि सड़क के कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए और आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए 8 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक आपातकालीन मामलों/वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है.

इसके चलते पंजाहल-मलगांव, जैंथल घाट-ददाहू, जैंथल घाट-नाहन वाया धगेडा-रामाधौन (बायें ओर) मार्गों से यातायात की आवाजाही होगी.