नाहन : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की कफोटा इकाई के नवनियुक्त कैंपस अध्यक्ष तनुज पुंडीर की अध्यक्षता में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में NSUI सिरमौर के पूर्व जिला सचिव विक्रम शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
बैठक में कफोटा कॉलेज के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संगठन की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की गई. एनएसयूआई के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि छात्र संगठन जल्द ही 20 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को डीसी के माध्यम से भेजेगा, जिसमें जिला सिरमौर के विभिन्न कॉलेजों की मुख्य मांगों को शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि छात्र संगठन का यही प्रयास रहेगा कि इन सभी मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाकर इन्हें पूरा करवाया जाए. इस मौके पर एनएसयूआई के कफोटा कालेज कैंपस के अध्यक्ष तनुज पुंडीर, मयंक पुंडीर, ऋतिक, अमन, कमल भारद्वाज, साहिल, आशीष, निखिल, वंश, अंकित सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.