रसोई गैस सिलेंडर के दाम और न्यूनतम बस किराया बढ़ोतरी का विरोध, जनवादी महिला समिति ने सरकार को चेताया

0

नाहन : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम और न्यूनतम बस किराया वृद्धि का कड़े शब्दों में विरोध जताया है.
समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, जिला कमेटी की कोषाध्यक्ष आशा शर्मा, सह सचिव सेवती कमल और जिला कमेटी सदस्य अमिता चौहान ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि सरकार ऐसे समय में रसोई गैस सिलेंडर के दाम और बस किराया बढ़ा रही है, जब आम जनता पहले ही महंगाई ओर बेरोजगारी की मार झेल रही है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सेवा कर चार्ज लगाने का फैसला आम जनता विरोधी है. ऐसे जनविरोधी फैसले प्रदेश सरकार की असंवेदनाओं को दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां विधायकों और मंत्रियों के भत्ते बढ़ाने का फैसला लिया है, दूसरी ओर आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम भी सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रभावितों को बांटीं राशन किटें, सोलंकी बोले - यही सच्ची और निस्वार्थ सेवा

संतोष कपूर ने कहा कि जनवादी महिला समिति इन फैसलों का विरोध जन अभियान चलाकर करेगी. महिला समिति मांग करती है कि जनता विरोधी फैसला सरकार वापस ले, अन्यथा आंदोलन होगा. जनवादी महिला समिति ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.

उनकी मांग है कि उनकी लूट के लिए जो कंपनियां बिठा रखी हैं, उनको हटाकर सरकार उनको रोजगार दे. उनकी कमीशन कंपनियों को न जाकर सरकार सीधे प्रोजेक्ट में ले और उनको सरकार पेमेंट करें. केंद्र सरकार राज्य सरकार के विभाग को सीधा बजट का प्रावधान करें, जिससे अध्यापकों को भी मानसिक तनाव सहन न करना पड़े और बिचौलियों की लूट भी बंद हो.

ये भी पढ़ें:  हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ा इंफेक्शन, बिगाड़ सकता है शरीर का पूरा सिस्टम