नाहन|
बाल विकास परियोजना नाहन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पुलिस विभाग की सहायता से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौलांवालाभूड़ और उच्च कन्या पाठशाला ददाहू में 22 से 24 जनवरी तक किशोरियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की दसवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राएं आत्मरक्षा संबंधी तकनीकियों की जानकारी प्राप्त कर आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए अग्रसर हैं.
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लड़कियां आत्मरक्षा के लिए विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सीख रही हैं और उसका अभ्यास भी कर रही हैं. शिविर में पुलिस अधिकारी करनैल सिंह, आरक्षी राहुल राणा व संजीव प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके साथ साथ विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी भी दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि वृत पर्यवेक्षक वीर सिंह और जाहिदा बानो ने प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी दी.
इससे पूर्व योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब ने किया गया, जिसके माध्यम से 48 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया.