सिरमौर के नए एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं

नए एसपी एनएस नेगी के पदभार संभालने से पहले उनका पुलिस लाइन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

0
सिरमौर के नए एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं

नाहन|
जिला सिरमौर में नवनियुक्त एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने सोमवार को मुख्यालय नाहन में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर 3 राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है. जिले का कुल 225 किलोमीटर एरिया, जिसमें 223 किलोमीटर उत्तराखंड व हरियाणा और 2 किलोमीटर एरिया उत्तरप्रदेश को टच करता है.

ऐसे में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के साथ साथ चिट्टे जैसे अवैध नशे की गतिविधियों पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि आज का युवा इस नशे की चपेट में फंस रहा है. लिहाजा, इस पर लगाम लगाई जाएगी. पुलिस इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है. इसे जड़ से खत्म करने के लिए और अधिक प्रयास की जरूरत है. सिरमौर के नए एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं

एसपी ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह चिट्टे के बारे में स्थानीय लोगों को भी जागरूक करें. नशे के खिलाफ स्कूलों और कॉलेजों में जाकर पुलिस टीमें विद्यार्थियों को भी जागरूक करेंगी. नशे से केवल नशा करने वाले का ही नहीं, बल्कि परिवार को भी भारी नुकसान पहुंचता है.

उन्होंने कहा कि पुलिस को नशे जैसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की जानकारी देने वाले के नाम गुप्त रखे जाएंगे. इसके साथ-साथ जिला सिरमौर में रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी कड़ी करवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, जिला में होने वाले अवैध खनन पर भी रोक लगाने के लिए खनन और वन विभाग के साथ मिलकर कार्य किए जाएंगे. इससे पूर्व पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. सिरमौर के नए एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं

इस मौके पर एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल और डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी आदि मौजूद रहे.