नाहन में वरिष्ठ जनों के साथ बैंक सेवाओं और लाभों पर मंथन, राज्य सहकारी बैंक ने की ग्राहक सेवा अवलोकन कमेटी की बैठक

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नाहन शाखा के प्रबंधक योगेश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को शहर के वरिष्ठजनों के साथ ग्राहक सेवा अवलोकन कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सेवाओं और अन्य ग्राहक लाभों पर मंथन किया गया.

बैठक में वरिष्ठजनों ने बैंक शाखा की सेवाओं में कुछ सुधार हेतु सुझाव भी दिए. वरिष्ठ नागरिकों ने बैंक शाखा के आधारभूत ढांचे का नवीनीकरण करने, बैंक में खाली पदों पर कर्मचारियों की तैनाती करने सहित ग्राहकों को बैंक के भीतर लेन-देन के दौरान पेश आने वाली कई तरह की समस्याओं को दूर करने की मांग की. इसके साथ-साथ वरिष्ठजनों ने एटीएम, यूपीआई, गूगल पे व अन्य ऑनलाइन सुविधाओं जैसे हिमपैसा को और अधिक सुदृढ़ करने की भी मांग उठाई.

इस मौके पर जीएस सैनी, देशराज शर्मा, एएस चौहान, ओम प्रकाश चौहान, प्रमोद चौहान, अनिल कौशिक, केएस पुंडीर, एमएस पुंडीर, डीएस ठाकुर, शमशाद खान, हरिओम, आरएस चौहान व अम्बरीश कुमार आदि मौजूद रहे.