पांवटा साहिब|
सिरमौर रग्बी एसोसिएशन की ओर से रविवार को पांवटा साहिब में जिला रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे जिला से 9 लड़कों व 5 लड़कियों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोटड़ी व्यास स्पोर्ट्स क्लब गर्ल्स की टीम ने जिला स्तरीय चैंपियनशिप में विजेता का खिताब जीता. जबकि, वेद व्यास स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता रहा.
वहीं, लड़कों के वर्ग में द स्कॉलर होम की टीम विजेता और कोटडी व्यास स्पोर्ट्स क्लब की टीम उपविजेता रही. इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए लड़कियों में टीम कप्तान महक, नदिता, हर्षिता, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, स्नेहा, पायल, श्वेता, दीपिका, दीक्षा (सभी कोटडी व्यास) व नेहा (जीवाला) और लड़कों में लक्ष्य, अंकित, आदित्य, प्रिंस, तरुण सभी (कोटडी व्यास), भावेश, सूर्यांश, प्रांजय, शौर्य, अर्शित (द स्कॉलर होम) और अनिकेत (नाहन) का चयन हुआ है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि हिमाचल युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज (शानू) ने विजेता और उप विजेता रहने वाली टीमों को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि हरप्रीत, कुलवंत सिंह, शिवा चौधरी, शशिपाल चौधरी और चमन ठाकुर के अलावा रग्बी संघ के सचिव सुधीर, नवप्रीत, ईरम, रूबी, स्नेहा, विशाल और शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी उपस्थित रहे.