पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स अवैध नशा बेचने के धंधे में संलिप्त है. लिहाजा, पुलिस टीम ने इसी सूचना के आधार पर पांवटा साहिब बस स्टेंड के समीप चाय की एक दुकान बैठे व्यक्ति की तलाशी ली. पुलिस को उक्त शख्स के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद हुई.
मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी लंकेश निवासी गांव एवं डाकघर पनोग, तहसील शिलाई (सिरमौर)के विरुद्ध ND&PS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.