नाहन कॉलेज की श्वेता और सत्य को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार, राज्य स्तरीय रेंजर्स शिविर में इन बेटियों ने दिखाई प्रतिभा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की रॉवर्स एवं रेंजर्स यूनिट की 8 रेंजर्स ने मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय रेंजर्स परीक्षण शिविर में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

0

नाहन : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की रॉवर्स एवं रेंजर्स यूनिट की 8 रेंजर्स ने मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय रेंजर्स परीक्षण शिविर में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें राज्य पुरस्कार के लिए श्वेता और सत्य देवी ने अपनी दक्षता दिखाई।

शिविर के बाद इनका सर्टिफिकेशन हुआ, जिसमें ये दोनों रेंजर्स राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित हुईं। इसके साथ साथ निधि, मृदुला, सुप्रिया, वंशिका, देवांशी और गायत्री ने ‘निपुण’ परीक्षण शिविर में हिस्सा लेकर अपनी दक्षता सिद्ध की। इन रेंजर्स ने अपनी पहली सीढ़ी को पार किया।

बता दें कि 9 से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रेंजर्स परीक्षण शिविर (राज्य पुरस्कार एवं निपुण) में इन रेंजर्स ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। छह दिवसीय इस आयोजन में प्रतिभागियों को ग्राउंड गतिविधियों, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार और गैजेट निर्माण जैसे कठिन शारीरिक व मानसिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा।

ये भी पढ़ें:  श्री रेणुकाजी मेले में चंडीगढ़ के आशीष ने जीता विशाल दंगल, दिल्ली के चिराग को हराकर बने चैंपियन

शिविर से लौटने के बाद शनिवार को यूनिट द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में इन सभी प्रतिभागियों की उपलब्धियों को सराहा गया। यूनिट लीडर डॉ. विभव कुमार शुक्ल, रेंजर्स लीडर प्रो. नवदीप कौर शाह और रॉवर्स लीडर प्रो. सुधेश कुमार शर्मा ने बताया कि रेंजर्स ने न केवल तकनीकी कौशल दिखाया, बल्कि विश्व स्तरीय स्काउटिंग साहित्य के अपने ज्ञान से भी सभी को प्रभावित किया।