शिमला : हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए 6 जुलाई को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा, लोगों की परेशानी फिर बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है।
मौसम केंद्र शिमला के अनुसार रविवार को जिला सिरमौर, मंडी और कांगड़ा के कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते बादल फटने व भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, चंबा, शिमला और सोलन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
वहीं, 8 जुलाई को भी ऊना, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट और बाकि जिलों में यलो अलर्ट का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र ने प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि हिमाचल में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। जगह-जगह बादल फटने से जिला मंडी भारी त्रासदी का सामना कर रहा है। मंडी में आपदा के बीच 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 54 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
मंडी में आई आपदा इतनी भयावह है कि राहत व बचाव कार्यों के लिए सेना को भी मोर्चा संभालना पड़ा है। इससे पूर्व 24 जून को जिला कुल्लू में भी आपदा कहर बरपा चुकी है। बारिश के बीच लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो रहा है।