छोटा शिमला में अचानक भड़की भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा

इस भीषण अग्निकांड के कारण 'डिंपल लॉज' और उसमें रखी संपत्ति को लाखों रुपये का बड़ा नुकसान होने का शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छोटा शिमला इलाके में बुधवार की सुबह भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। यहां पेट्रोल पंप से सटी ‘डिंपल लॉज’ नाम के भवन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (फायर ब्रिगेड) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी साहस दिखाते हुए आग की विकराल लपटों पर काबू पाया।

इस भीषण अग्निकांड के कारण ‘डिंपल लॉज’ और उसमें रखी संपत्ति को लाखों रुपये का बड़ा नुकसान होने का शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें:  ड्रॉप्स ऑफ होप के रक्तवीरों का जज्बा : हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में 33 यूनिट रक्त देकर बचाए अनमोल जीवन

गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते आग को नजदीकी पेट्रोल पंप और अन्य इमारतों तक फैलने से रोका जा सका, जिससे क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया।