
राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंबीधार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह महत्वपूर्ण शिविर 28 अक्टूबर, 2025 को शुरू किया गया था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र बरोठी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वर्तमान अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
समापन समारोह में शामिल होने वालों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं एन.एस.एस. प्रमुख अंजना कुमारी, उप-प्रधानाचार्य बृजमोहन और द्वितीय एन.एस.एस. प्रमुख पंकज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों ने भी इस समापन समारोह में भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के दौरान उप-प्रधानाचार्य बृजमोहन और पंकज कुमार ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को समाज सेवा और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भविष्य में भी यह सेवा भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। यह सात दिवसीय शिविर छात्रों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा।






