पांवटा साहिब में स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

आरोपियों ने अशरफ की हत्या करने की नियत से पहले गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी। फिर चोटिल हुए अशरफ पर दोबारा एप्लाइड फॉर स्कॉर्पियो चढ़ाकर बुरी तरह कुचल दिया।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आपसी रंजिश ने खूनी खेल का रूप ले लिया। शहर के बातापुल के समीप भूपपुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो कार चढ़ाकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अशरफ अली पुत्र खेरदीन के रूप में हुई है, जो गांव व डा. कलेसर, थाना व तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर, हरियाणा का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार मृतक अशरफ अली अपने डंपर की मरम्मत के लिए पांवटा साहिब के भूपपुर में मौजूद था। इसी दौरान पीछे से आशिक अली व खुर्शीद उर्फ ईनाम पुत्र जाहिद निवासी गांव कलेसर, यमुनानगर एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार में आए।

ये भी पढ़ें:  Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बरसीं राहत की फुहारें, बढ़ा ठंड का सितम

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने अशरफ की हत्या करने की नियत से पहले गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी। फिर चोटिल हुए अशरफ पर दोबारा एप्लाइड फॉर स्कॉर्पियो चढ़ाकर बुरी तरह कुचल दिया।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अशरफ को गंभीर हालत में तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के समय अशरफ के साथ मौजूद अमजद अली (28) और इसरार (21) को भी गंभीर चोटें आई, जिनका इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है।

इस मामले की शिकायत इसरार पुत्र आरिफ ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  ट्रांसगिरि इलाके के दर्जनों गांवों में 52 घंटे बाद बिजली बहाल

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।