निहोग स्कूल के 72 बच्चों के लिए श्री सत्य साई सेवा समिति ने बनाया खास दिन, नन्हें चेहरों पर आई मुस्कान

इस कार्यक्रम में पंडित गणेश नाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ समिति के सदस्य और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी ओंकार जमवाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों अतिथियों ने स्वयं बच्चों को ये उपहार भेंट किए। अपने प्रेरणादायक संबोधन में पंडित गणेश नाथ ने बच्चों के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर भी बल दिया।

0

नाहन : त्याग, समर्पण और निःस्वार्थ सेवा के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए श्री सत्य साईं सेवा समिति ने बुधवार को राजकीय हाई स्कूल निहोग में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के सदस्य पंडित गणेश नाथ ने अपने 66वें जन्म दिवस के अवसर को एक भव्य आयोजन की बजाय, सेवा के पर्व के रूप में मनाया। उन्होंने आगामी कड़ाके की सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल के सभी 72 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर, जूते और गर्म जुराबें (मोजे) वितरित किए।

इस कार्यक्रम में पंडित गणेश नाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ समिति के सदस्य और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी ओंकार जमवाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों अतिथियों ने स्वयं बच्चों को ये उपहार भेंट किए। अपने प्रेरणादायक संबोधन में पंडित गणेश नाथ ने बच्चों के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर भी बल दिया।

ये भी पढ़ें:  श्री रेणुकाजी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीय : राज्यपाल

उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा तभी सफल है, जब पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में उत्तम संस्कार डाले जाएं। ये संस्कार ही उन्हें भविष्य में समाज के एक जिम्मेदार और कल्याणकारी नागरिक के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने छोटी उम्र से ही बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पंडित गणेश नाथ ने कहा कि श्री सत्य साईं सेवा समिति समाज सेवा के इस कार्य को एक नियमित क्रम में आगे बढ़ा रही है। समिति का संकल्प है कि वे हर माह विभिन्न स्कूलों में जाकर, बच्चों की वास्तविक जरूरत के हिसाब से उपयोगी वस्तुएं मुहैया कराएं, जिससे कोई भी बच्चा साधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न हो। ये आयोजन भी समिति के इसी कार्य का एक हिस्सा है। वहीं, विशेष अतिथि ओंकार जमवाल ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हें पर्यावरण बचाने की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें:  फोरेंसिक टीम ने लॉकअप का बारीकी से किया निरीक्षण, न्यायिक जांच जारी

कार्यक्रम के दौरान छठी कक्षा में पढ़ रही पंडित गणेश नाथ की पौत्री कोम्या शर्मा ने भी अपना जन्मदिन सभी बच्चों और शिक्षक स्टाफ को चॉकलेट्स भेंट करके यादगार बनाया। इस मौके पर हेडमास्टर कुसम कौशल के साथ शिक्षक स्टाफ के सदस्य प्रियंका शर्मा, सीता राम, सतीष कुमार, ललिता शर्मा, सुनील दत्त, सुदेश कुमारी, चेतना शर्मा, सतपाल व सरिता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के बयान पर सोलंकी ने दागा ये बड़ा सवाल