नाहन : आईटीआई (ITI) डिप्लोमा प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा और सुनहरा मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात, हंसलपुर (मेहसाणा) की ओर से कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया जा रहा है।
कैंपस भर्ती आगामी 18 नवंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे से संस्थान परिसर में शुरू होगी। आईटीआई नाहन के प्रिंसिपल ने बताया कि इस दौरान पात्र पुरुष उम्मीदवारों के 200 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को उनकी पसंद अनुसार अप्रेंटिसशिप या फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट (FTC) पर रखा जाएगा। यह कैंपस ड्राइव एक्सीलेंस एचआर कंसल्टेंट्स देहरादून के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि स्वयं मौके पर उपस्थित होकर योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा एवं साक्षात्कार लेंगे।
भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास (नियमित) के साथ आईटीआई (NCVT/SCVT) होना अनिवार्य है। इस भर्ती में फिटर, डीजल मैकेनिक, एमएमवी, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन आदि ट्रेड्स के उम्मीदवार पात्र होंगे। उम्मीदवार वर्ष 2020 से 2025 के बीच आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। 18 से 26 वर्ष के बीच आयु के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 25,300 रुपए प्रति माह (CTC) मिलेगा, जिसमें इन-हैंड सैलरी लगभग 18,000 रुपए होगी। वहीं, अप्रेंटिसशिप के लिए 19,500 रुपए मासिक वजीफा तय किया गया है।
इसके अतिरिक्त सभी चयनित उम्मीदवारों को पीएफ, ईएसआई, यूनिफॉर्म, कैंटीन, मेडिकल इंश्योरेंस और डॉरमेट्री जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और उनकी दो सेट फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि और समय पर आईटीआई नाहन परिसर में पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।






