कालाअंब-पांवटा साहिब फोरलेन: अब इस पैकेज की DPR भी एडीजी मोर्थ को भेजी, सिर्फ मंजूरी का इंतजार!

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) कार्यालय से मंत्रालय को भेजे गए पत्र में बताया गया कि इस परियोजना के पैकेज-I और पैकेज-II से जुड़े वित्तीय और तकनीकी अनुमानों पर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

0

नाहन : कालाअंब-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग-07 के फोरलेन निर्माण को लेकर दोनों पैकेज की डीपीआर मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी हैं। इसकी मंजूरी मिलते ही फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस फोरलेन का निर्माण दो पैकेज में किया जाना है। विभाग धौलाकुआं से बातापुल तक की डीपीआर पहले ही मंत्रालय को मंजूरी को भेज चुका है। बता दें कि देहरादून-पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों में फोरलेन का निर्माण किया जा चुका है। अब सिर्फ हिमाचल के हिस्से में ही इसका निर्माण शेष है। हालांकि, पांवटा साहिब से बातापुल तक भी फोरलेन का निर्माण हो चुका है।

ये भी पढ़ें:  गोल्डन महाशीर के संरक्षण के लिए मत्स्य पालन विभाग को प्रतिष्ठित स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड

विभाग के मुताबिक पहले बातापुल से धौलाकुआं तक फोरलेन का निर्माण किया जाना है। इसके बाद धौलाकुआं से कालाअंब तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा किया जाना प्रस्तावित है।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) कार्यालय से मंत्रालय को भेजे गए पत्र में बताया गया कि इस परियोजना के पैकेज-I और पैकेज-II से जुड़े वित्तीय और तकनीकी अनुमानों पर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले पैकेज (लंबाई 34.530 किलोमीटर) के लिए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 1669.02 करोड़ रुपए है। इस प्रतिवेदन को सक्षम अधिकारी के विचार और अनुमोदन के लिए मंत्रालय को भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  चंडीगढ़-देहरादून एनएच-07 पर धौलाकुआं में बाइक हादसा, 3 युवक गंभीर घायल

पत्र में ये भी बताया गया है कि यह कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मंत्रालय द्वारा अनुमोदित वार्षिक योजना में शामिल है, जिसके लिए पहले ही लगभग 1385 करोड़ रुपए का अस्थायी आवंटन निर्धारित है।

वहीं, परियोजना के दूसरे पैकेज-II (लंबाई 13.477 किलोमीटर) के लिए विभाग ने मंत्रालय के साथ हुई बैठकों के आधार पर डीपीआर में आवश्यक संशोधन किए हैं। संशोधित डीपीआर की लागत 315.96 करोड़ रुपए है, जिसे अब प्रशासनिक स्वीकृति और आर्थिक अनुमोदन के लिए संलग्न कर दिया गया है।

अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग वृत्त शिमला ई. रतन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कालाअंब से धौलाकुआं तक प्रस्तावित फोरलेन की डीपीआर भी एडीजी मोर्थ को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें:  इन सेवानिवृत्त कर्मियों को अबतक नहीं मिली पैंशन, मुश्किल हो रहा परिवार का गुजारा

उन्होंने बताया कि विभाग ने मंत्रालय से अनुरोध किया है कि 315.96 करोड़ के संशोधित अनुमान पर प्रशासनिक स्वीकृति और आर्थिक अनुमोदन प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।