मंडी में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू, बोर्ड ने उपभोक्ताओं से की ये अपील

विद्युत मंडल मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में स्मार्ट बिजली मीटरों की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. राजेश कुमार ने दी।

0

मंडी : विद्युत मंडल मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में स्मार्ट बिजली मीटरों की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. राजेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली उपभोक्ताओं को सटीक और पारदर्शी बिलिंग, रियल-टाइम खपत मॉनिटरिंग और सेवा संबंधी शिकायतों के त्वरित निपटारे की सुविधा प्रदान करेगी।

नई तकनीक से बिजली आपूर्ति में आने वाले दोषों की पहचान भी अधिक तीव्रता से हो सकेगी और मैनुअल रीडिंग पर निर्भरता कम होगी।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर मोबाइल ऐप और पोर्टल से जुड़े होंगे, जिससे उपभोक्ताओं के लिए खपत की निगरानी और बिल प्रबंधन आसान हो जाएगा। यह प्रणाली लोड प्रबंधन और सेवा गुणवत्ता में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें:  यहां अंग्रेजी मेम ने अपने पति के पास दफन होने के लिए किया 38 साल लंबा इंतजार

ई. राजेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा अधिकृत कर्मचारी और ठेकेदार घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर स्थापित करने पहुंचेंगे।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे फील्ड स्टाफ को पूरा सहयोग प्रदान करें और वर्तमान मीटर तक सुरक्षित व अवरोधमुक्त पहुंच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परियोजना की सफलता उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है।