PMGSY-4 के तहत हिमाचल की 1500 सड़कों के लिए 2300 करोड़ रुपए स्वीकृत : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर में चकर से शेरपुर तक निर्माणाधीन सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इससे ग्राम पंचायत टप्पर की लगभग 1200 की आबादी लाभांवित होगी।

0

चंबा : लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर में चकर से शेरपुर तक निर्माणाधीन सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इससे ग्राम पंचायत टप्पर की लगभग 1200 की आबादी लाभांवित होगी।

RTO Add

इस अवसर पर चकर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिन पर 2300 करोड़ पर खर्च किए जाएंगे। पीएमसी 4 के तहत जिला चंबा के लिए 65 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिन पर 553.68 करोड़ड रुपए खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

पीएमजीएसवाई-4 के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कों पर 290.19 करोड़, भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों पर 104.74 करोड़, चंबा विधानसभा क्षेत्र की 14 सड़कों पर 81.24 करोड़, चुराह विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़कों पर 21.07 करोड़ और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की 7 सड़कों पर 56.44 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-4 के तहत जिला चंबा में 327 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जिला चंबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 17 सड़कें निर्मित की जा रही है, जिन पर 188 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  डीसी बिलासपुर को "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2025", नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

सीआरआईएफ के तहत 3 सड़कों के निर्माण पर 70 करोड़ रुपए और नाबार्ड के तहत निर्माणाधीन 12 सड़कों पर 107 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी प्रकार जिला चंबा में सड़क निर्माण कार्यों पर 370 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि हाल ही में पीएमजीएसवाई-4 के तहत 65 सड़कों के लिए 553 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि इसके अतिरिक्त है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है और आने वाले समय में जिला चंबा के शेष कम आबादी वाले गांवों को भी शीघ्र सड़क सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:  हलवाई की दुकानों में हो रहा था घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, विभाग ने प्रतिबंधित पॉलिथीन भी पकड़ा