सिरमौर में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 2 गिरफ्तार, पुलिस ने यमुना बैरियर पर नाकेबंदी कर दबोचे

मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान पिट्ठू बैग से कुल 100 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 2 लोगों को प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम बद्रीपुर चौक पर मौजूद थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर धर्मावाला से पांवटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।

मोटरसाइकिल चालक कृष्ण उर्फ बबलू निवासी शिमला रोड़ नजदीक आईटीआई नाहन और उसके पीछे बैठा व्यक्ति हरिराम निवासी गांव शिरू माइला, कांगटा फेलग आपसी मिलीभगत से काफी समय से नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करते हैं और काफी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बेचड़ का बाग आएंगे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत यमुना बैरियर पर नाकेबंदी कर संबंधित मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका।

मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान पिट्ठू बैग से कुल 100 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

एसपी ने बताया कि आरोपी कृष्ण उर्फ बबलू और हरिराम के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि नशीले कैप्सूलों का यह रैकेट कहां-कहां फैला है और ये दोनों इन कैप्सूलों को कहां से लेकर आए थे और इन्हें कहां बेचने की फिराक में थे।

ये भी पढ़ें:  नाहन में सिरमौर भाजपा ने निकाली रोष रैली, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे