29 नवंबर को यहां पंचकर्म थैरेपिस्ट के पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

इन पदों के इच्छुक पुरुष और महिला अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 29 नवंबर को कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

0

बिलासपुर : आत्रेय आयुर्वेद पीठ व्यास विहार अस्पताल तलवारा, घुमारवीं बिलासपुर ने पंचकर्म थैरेपिस्ट के 2 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 29 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में सुबह 10ः30 बजे से लिए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 12 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इन पदों के इच्छुक पुरुष और महिला अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 29 नवंबर को कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  भारी भरकम चट्टान की चपेट में आया ट्रक, भूस्खलन से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावित