प्रतिबंधित दवाइयों और नकदी के साथ सोलन में 2 युवक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने 950 टेबलेट्स नशीली दवाइयां (Tapentadol) और 12,710 रुपए की नकदी बरामद की। इन दवाइयों का दोनों कोई भी वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

0

सोलन : जिला सोलन में पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप और नकदी के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इस बीच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव बावरा में दो युवक नशीली व अवैध दवाइयों की खरीद फरोख्त का अवैध धंधा कर रहे हैं।

लिहाजा, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बावरा बसाल में दबिश देकर दो युवकों को काबू किया। पूछताछ पर इनकी पहचान राजेश चौहान (31) पुत्र घरभरन चौहान निवासी गांव भैरवपुर खुर्मा, डाकघर रामपुर सोहणे, तहसील घुस्सी, जिला महुं (यूपी), हाल रिहायश गांव बावरा, डाकघर चंबाघाट, तहसील व जिला सोलन और मुकेश उर्फ तोही (37) निवासी पुत्र स्व. शंकर लाल निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:  मां श्री रेणुकाजी की आरती में पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, समृद्ध संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर जोर

तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने 950 टेबलेट्स नशीली दवाइयां (Tapentadol) और 12,710 रुपए की नकदी बरामद की। इन दवाइयों का दोनों कोई भी वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

आरोपियों के कब्जे से पकड़ी ये दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित पाई गईं। इस पर दोनों के खिलाफ धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत कार्रवाई की गई।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को नशीली दवाइयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया। इनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल करने पर पाया गया कि एक आरोपी मुकेश उर्फ तोही पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है, जिसके विरुद्ध 4 मामले पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी से संबंधित दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब 40 ग्राम स्मैक के साथ 36 साल की ये महिला गिरफ्तार

इसके अलावा उक्त आरोपी के खिलाफ नशीली दवाइयों से संबंधित कई मामले भी पंजीकृत हैं। दूसरे आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।