नाहन कॉलेज में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP का मूक प्रदर्शन, बड़े स्तर पर आंदोलन को चेताया

इकाई मंत्री साहिल ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था व प्रदेश के पतन की राह पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एवीबीपी छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार के छात्र विरोधी निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

0

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने सोमवार को पीजी कॉलेज परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मूक प्रदर्शन किया।

इकाई अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई है तो परिषद पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हितों की निरंतर उपेक्षा की जा रही है। शिक्षा संबंधी गंभीर मुद्दों पर सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में अभी ये शांतिपूर्ण एवं अनुशासित मूक प्रदर्शन किया गया है।

इकाई मंत्री साहिल ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था व प्रदेश के पतन की राह पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एवीबीपी छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार के छात्र विरोधी निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  किसान की बेटी तपस्या का कठोर तप, बीए में मेरिट पाकर लहराया सफलता का परचम

उन्होंने कहा कि परिषद 11 सूत्रीय प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इसमें छात्र संघ चुनाव बहाल करना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाना, कृषि विश्विद्यालय पालमपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और नौणी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपतियों की नियुक्ति करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के भवन निर्माण को शुरू करवाने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में लंबित 30 करोड़ रुपए शीघ्र जमा करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्णरूप से लागू करना शामिल है।

इसके साथ साथ महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने, प्रदेश के विश्विद्यालय एचपीयू/एसपीयू में मूल्यांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने, 5 लाख नौकरियों के झूठे दावे बंद कर स्थाई रोजगार देने की मांग भी निरंतर की जा रही है। इस मौके पर साहिल अत्री, शिखा, तुषांत, तनु, मिष्टी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  चूडे़श्वर लीजेंड्स सिरमौर टीम के कप्तान होंगे अक्षय, टीम में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह