औचक निरीक्षण : 50 फीसदी से कम परिणाम आने पर शिक्षकों से जवाब तलब, सिरमौर के 3 स्कूलों में पहुंचे शिक्षा उपनिदेशक उच्च

इसके अतिरिक्त उन्होंने अंग्रेजी, गणित, हिंदी और विज्ञान विषयों में विद्यालय स्तर पर सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया।

0

नाहन : जिला सिरमौर के शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉ. हिमेंद्र बाली ने स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए सोमवार को 3 विद्यालयों राजकीय माध्यमिक विद्यालय सलानी कटोला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मा पापड़ी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ टीम में शिक्षक अमित शर्मा और अजय भारद्वाज भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने शैक्षिक स्थिति और शिक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से उन शिक्षकों को उचित दिशा-निर्देश दिए, जिनका परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है, और उन्हें शैक्षणिक स्तर में तत्काल सुधार करने को कहा गया।

ये भी पढ़ें:  @Sirmaur: कैरी बैग में ये सामान लेकर युवाओं को बेचने पहुंचा था शख्स, आ गई पुलिस, फिर...

इस दौरान उपनिदेशक ने विद्यालय बर्मा पापड़ी और पालियों के उन गणित और विज्ञान के अध्यापकों से लिखित रूप में स्पष्टीकरण मांगा, जिनका परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। उपनिदेशक ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र में इन विषयों में विशेष सुधार लाने के लिए सख्त निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अंग्रेजी, गणित, हिंदी और विज्ञान विषयों में विद्यालय स्तर पर सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया।

निरीक्षण टीम ने सलानी कटोला विद्यालय में स्थापित किचन गार्डन की सराहना की। वहीं, पालियों विद्यालय के साफ-सुथरे प्रांगण और समग्र विद्यालय व्यवस्था की भी प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:  भारत-चीन शिपकी-ला दर्रे से सीमा व्यापार खोलने पर सहमत, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी खुलेगा

उपनिदेशक ने सभी विद्यालयों को आम सभा और स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत पौष्टिक आहार को सही मापदंडों में उपलब्ध करवाने पर विशेष जोर दिया गया।