राजगढ़ : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस और भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना राजगढ़ में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजगढ़ थाना की टीम क्षेत्र में गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि विकास राणा निवासी राणाघाट अपनी दुकान की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दुकान की गहन तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 472 ग्राम चरस और 546 ग्राम भुक्की बरामद की गई। लिहाजा, पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आगामी जांच में जुटी है।





