ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क पर सफर हुआ मजेदार, 21.50 KM लंबी सड़क का 18.60 करोड़ से अपग्रेडेशन

ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क सैनधार इलाके की लाइफलाइन है, जो जिला सोलन को ओच्छघाट में कनेक्ट करती है। भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि ये सड़क बेचड़ का बाग से आगे दायीं तरफ बड़ू साहिब और खैरी होते हुए राजगढ़ को जोड़ती है तो दाईं तरफ ये बागथन होते हुए एनएच 907ए पर बनेठी और डूंगाघाट को भी कनेक्ट करती है।

0

नाहन : ददाहू-पनार-बेचड़ का बाग सड़क पर सफर अब मजेदार हो गया है। सड़क पर टारिंग कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, सड़क पर ड्रैनेज जैसे छुटपुट कार्य बचे हैं। सड़क पर डंगों का निर्माण कार्य भी तकरीबन पूरा हो चुका है। इस सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेडेशन कार्य किया गया है।

21.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 18.60 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। ठेकेदार को टेंडर आवंटित होने के बाद सबसे पहले कटिंग कार्य कर सड़क को चौड़ा किया गया। इस कार्य के दौरान बरसात में काफी नुक्सान भी हुआ। कई जगह कटिंग के बाद भारी भूस्खलन से सड़क पर लगाए डंगे बुरी तरह ध्वस्त हो गए। इसके बाद कई स्थानों पर दोबारा डंगों का निर्माण किया गया। इस सड़क पर कलवर्ट, पुलिया, डंगे और कटिंग जैसे कई कार्यों को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें:  स्कार्पियो गाड़ी से हो रही थी चिट्टे की तस्करी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, नकदी भी बरामद

हाल ही में इस सड़क पर टारिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है। खास बात ये है कि टारिंग कार्य के अलावा ऐसे कुछ हिस्सों में इंटरलॉक टाइलें भी लगाई गई हैं, जहां नमी ज्यादा होने के कारण तारकोल वाली सड़क को नुक्सान पहुंचता था। ऐसे हिस्सों पर या तो प्रॉपर धूप नहीं लगती या फिर नमी ज्यादा रहती है। इससे सड़क के टूटने का खतरा कम रहेगा।

जिला सोलन को कनेक्ट करती है सड़क
ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क सैनधार इलाके की लाइफलाइन है, जो जिला सोलन को ओच्छघाट में कनेक्ट करती है। भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि ये सड़क बेचड़ का बाग से आगे दायीं तरफ बड़ू साहिब और खैरी होते हुए राजगढ़ को जोड़ती है तो दाईं तरफ ये बागथन होते हुए एनएच 907ए पर बनेठी और डूंगाघाट को भी कनेक्ट करती है।

ये भी पढ़ें:  पड़ोसी ने नाबालिग से की ये घिनौनी हरकत, अस्पताल में खुलासे से दंग रह गए सब, आरोपी गिरफ्तार

दशकों पुरानी है ये सड़क
ये सड़क दशकों पुरानी है। हालांकि, समय समय पर लोक निर्माण विभाग सड़क की हालत को सुधारता रहा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस सड़क की हालत बेहद ही खस्ता हो गई थी। इसके साथ साथ सड़क काफी तंग भी थी। कई जगह दूसरे वाहन को पास देने के लिए जगह नहीं थी। अब ये सड़क हर तरह से आवाजाही के लिए बेहतर बनाई गई है।

रोजाना हजारों लोग होते हैं लाभांवित
इस सड़क से सैनधार इलाके की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों की हजारों की आबादी सीधे तौर पर लाभांवित होती है। इसके साथ साथ प्रतिदिन ददाहू, राजगढ़, बड़ू साहिब, बागथन, सराहां, बनेठी और जिला सोलन जाने वाले सैकड़ों वाहन चालक इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ये सड़क जिला सोलन और शिमला जाने के लिए शॉर्ट होने के चलते बाहर से आने वाले वाहन चालक भी इस सड़क का ही इस्तेमाल करते हैं। बड़ू साहिब में आए दिन बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते हैं। लिहाजा, इस सड़क पर टूरिस्टों की आमद भी लगातार बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:  प्रशिक्षण शिविर : कौलांवालाभूड़ और ददाहू स्कूलों की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर

उधर, सहायक अभियंता ई. दलीप चौहान ने बताया कि सड़क का जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सड़क पर टारिंग कार्य पूरा हो चुका है। छोटे मोटे शेष कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए ड्रैनेज बनाई जा रही है और भी शेष कार्य किए जा रहे हैं। अब ये सड़क आवाजाही के लिए सुगम और बेहतर बन गई है।