मांगों को लेकर नाहन में गरजे 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी, जोरदार प्रदर्शन के बाद सीएम को भेजा ज्ञापन

कांटेक्ट वर्कर यूनियन 108 और 102 एंबुलेंस के अध्यक्ष सुनील दत्त और जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत्त मेडस्वान फाउंडेशन द्वारा कर्मचारियों का भारी शोषण किया जा रहा है और उन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल रहा है।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन (संबंधित सीटू) ने अपनी मांगों और उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कांटेक्ट वर्कर यूनियन 108 और 102 एंबुलेंस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त और जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत्त मेडस्वान फाउंडेशन द्वारा कर्मचारियों का भारी शोषण किया जा रहा है और उन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन तो दूर इसमें भी काफी विसंगतियां और भिन्नता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सरकारी नियमानुसार न्यूनतम वेतन दिया जाए। 12 घंटे ड्यूटी लेने पर ओवरटाइम का भुगतान हो और सभी प्रकार की छुट्टियों का प्रावधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, लेबर कोर्ट और श्रम विभाग के आदेशों को तुरंत लागू किया जाए।

ये भी पढ़ें:  4.5 करोड़ वर्ष पुरानी स्नेकहेड मछली की खोपड़ी की खोज, टेथिस जीवाश्म संग्रहालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि ट्रेड यूनियन एक्ट और औद्योगिक विवाद अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और आवाज उठाने वाले कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न या तबादला कर उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा है, जिसे तुरंत बंद कर धारा 19 और 21 के तहत उनके अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है कि ईपीएफ और ईएसआई की त्रुटियों को दूर कर मूल वेतन में सुधार किया जाए। साथ ही पूर्व कंपनी जीवीके ईएमआरआई के समय की वरिष्ठता को बरकरार रखते हुए कर्मचारियों के बकाया छंटनी भत्ते, ग्रेच्युटी और एरियर का तुरंत भुगतान किया जाए।

ये भी पढ़ें:  पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से मिलने दाड़ो देवरिया पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

कर्मचारियों ने वेतन में हर साल कम से कम 10 प्रतिशत वृद्धि और मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को निरस्त करने की भी मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इससे पूर्व रैली गुन्नूघाट से शुरू होकर बड़ा चौक, दिल्ली गेट, महिमा लाइब्रेरी होते हुए डीसी कार्यालय परिसर में पहुंची। इस दौरान प्रदेश सरकार और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा। इस मौके पर सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, हिमाचल किसान सभा जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर, जनवादी महिला समिति जिला अध्यक्ष संतोष कपूर समेत कई कार्यकर्ता और एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  'चूल्हे से लेकर चौक' तक कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करें महिलाएं : डा. बिंदल