वक्त पर निपटा लें कामकाज, मंडी शहर के कई क्षेत्रों में इस दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

जिला मंडी में 11 केवी मंगवाईं और 11 केवी सेरी एचटी लाइनों के केबल स्थानांतरण का कार्य रविवार 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तावित है।

0

मंडी : 11 केवी मंगवाईं और 11 केवी सेरी एचटी लाइनों के केबल स्थानांतरण का कार्य रविवार 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तावित है।

सहायक अभियंता नरेश ठाकुर विद्युत उप-मंडल–1 ने बताया कि निर्धारित कार्य के चलते रामनगर, पुलघराट, अपर व लोअर मंगवाईं, तहसील कार्यालय क्षेत्र, विश्वकर्मा मंदिर, अपर व लोअर सन्यारड, थनेहरा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, टारना हिल के कुछ क्षेत्र, डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेरी बाजार, स्कूल बाजार, चौबाटा बाजार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड़, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिमखाना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, पुलिस थाना पड्डल और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें:  सदर मंडी में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 18 दिसंबर को, स्लॉट बुकिंग 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगी शुरू

सहायक अभियंता ने बताया कि यदि निर्धारित तिथि को मौसम प्रतिकूल रहा, तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से बोर्ड को अपना सहयोग देने का आग्रह किया।