बिरोजा फैक्ट्री नाहन के पास 85 लाख से सुधरेगी एनएच 907ए के 200 मीटर लंबे पैच की हालत, डंगे का कार्य शुरू

बरसात से खस्ताहाल हुई सड़क को देखते हुए एनएच विभाग ने इसका प्राक्कलन तैयार पर सरकार को भेजा था। इसके लिए बजट का प्रावधान होते ही विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार से यहां पर मशीनरी और मजदूर काम पर लगा दिए गए हैं।

0

नाहन : राजधानी शिमला को जोड़ने वाले नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर बिरोजा फैक्ट्री के समीप खराब पैच की हालत सुधारने का कार्य शुरू हो गया है। अभी यहां डंगा लगाया जा रहा है। इस कार्य के बाद 200 मीटर पैच की हालत सुधारी जाएगी। इस पर 85 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

गौरतलब हो कि बरसात के बीच नाले का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी इस हाईवे पर बहने से सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई। यहां सड़क टूटने के साथ साथ डंगों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इसके बाद वाहन चालकों को इस पैच से गुजरते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर : जरग की महिला ने कालाअंब के जोहड़ों में उठाया ये खौफनाक कदम, गई जान

बरसात से खस्ताहाल हुई सड़क को देखते हुए एनएच विभाग ने इसका प्राक्कलन तैयार पर सरकार को भेजा था। इसके लिए बजट का प्रावधान होते ही विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार से यहां पर मशीनरी और मजदूर काम पर लगा दिए गए हैं। अभी सड़क के निचली तरफ डंगा लगाने का कार्य शुरू किया गया है। यहां सड़क भी पिछले काफी समय से धंस रही थी। लिहाजा, डंगा लगाकर इसे दुरूस्त किया जाएगा। इसके बाद पैरापिट्स लगाने के साथ साथ टारिंग कार्य भी होंगे।

उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा ने बताया कि सड़क के निचले हिस्से में प्राकृतिक नाला बहता है, इसलिए इस बार निर्माण कार्य में विशेष तकनीकी सावधानी बरती जा रही है। 80 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल को काफी गहराई से खड़ा किया जा रहा है, ताकि भविष्य में भारी बारिश भी सड़क की नींव को हिला न सके। इसके अलावा मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने के लिए पास ही में ब्लॉक कलवर्ट का निर्माण भी शुरू किया गया है। विभाग का प्रयास है कि निर्धारित पैरामीटर्स के भीतर गुणवत्तापूर्ण काम कर इस नेशनल हाईवे को जल्द से जल्द सुरक्षित और चकाचक बनाया जाए।

ये भी पढ़ें:  पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को हमेशा मिली प्राथमिकता : प्रो. धूमल