चैलचौक-जंजैहली सड़क पर हादसा, 2 नाबालिगों सहित 5 गंभीर घायल

ये सभी कार में सवार होकर जंजैहली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नवानी मोड़ के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा पेश आया।

0

मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में चैलचौक-जंजैहली सड़क पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कांडा के समीप नवानी मोड़ पर टाटा नैनो कार (HP 33E-1463) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और दो नाबालिग लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड़ पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें:  ददाहू में करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत, सोशल मीडिया पर मिल रही थी जन्मदिन की बधाइयां

पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान सिमरन (15), यशिका (15), तरुण (18), हिमांशु (19) और आर्यन राणा (20) के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि ये सभी कार में सवार होकर जंजैहली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नवानी मोड़ के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा पेश आया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Himachal : जनता को बड़ा झटका, सरकार ने 15 फीसदी बढ़ाया बस किराया, जानें नई दरें