दाड़गी स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, स्नेहा बनीं ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी’

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

0

शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी’ के खिताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता विजय पंत, तिलक रनौत, धर्म प्रकाश वर्मा और विक्रमजीत ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपनी ऐच्छिक राशि से 21 हजार रुपये विद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों के लिए भेंट किए।

ये भी पढ़ें:  स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध, बच्चे घर से नहीं ले जा पाएंगे और शिक्षक अपनी कक्षाओं में

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मन्नत कंवर और रिया ठाकुर के देशभक्ति गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में सेवानिवृत्त इतिहास प्रवक्ता हेमंत कंवर, हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय में अधीक्षक हेम प्रकाश भारद्वाज, समाजसेवी पारुल शर्मा, एसएमसी प्रधान संतोष कुमार, बेसरदत शर्मा, गुरु राम, बीडीसी सदस्य मधु, कथावाचक साहिल शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला मांदरी की मुख्य अध्यापिका अंजना शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में एक दोषी को 10 साल तो दूसरे को 5 साल का कठोर कारावास