मंडी-कटौला सड़क सीमित अवधि के लिए रहेगी बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश

आदेशों के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा छिपणु टैंक के समीप विभिन्न पाइप लाइनें सड़क से आर-पार बिछाई जानी प्रस्तावित हैं। इसके दृष्टिगत मंडी-कटौला सड़क मार्ग 4 जनवरी, 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक इस क्षेत्र के पास यातायात के लिए बंद रहेगा।

0

मंडी : पेयजल पाइप लाइन के कार्य के चलते छिपणु टैंक के पास सीमित अवधि के लिए कटौला सड़क मार्ग बंद रहेगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

RTO Add

आदेशों के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा छिपणु टैंक के समीप विभिन्न पाइप लाइनें सड़क से आर-पार बिछाई जानी प्रस्तावित हैं। इसके दृष्टिगत मंडी-कटौला सड़क मार्ग 4 जनवरी, 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक इस क्षेत्र के पास यातायात के लिए बंद रहेगा।

एक अन्य आदेश के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा पाइप लाइनों की लीकेज की मरम्मत के दृष्टिगत मंडी शहर के समखेतर में 4 जनवरी, 2026 को सायंकाल 8:00 बजे से मरम्मत कार्य समाप्त होने तक सड़क मार्ग अस्थाई तौर पर बंद रहेगा।।

ये भी पढ़ें:  32 वर्षों के सेवा काल के बाद संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए जीएस चौहान, यहां जानिए सफरनामा