हरश्री नाथ विद्या निकेतन हाई स्कूल जमटा में वार्षिक समारोह की धूम, रंगारंग प्रस्तुतियों ने ऐसे बांधा समा

0

नाहन|
Annual Function Har Shri Nath Vidya Niketan School Jamta : धारटीधार क्षेत्र के हरश्री नाथ विद्या निकेतन हाई स्कूल जमटा का वार्षिक समारोह रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर वैल्यूसेंट ग्रुप के सीईओ विकास चतुर्वेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डायरेक्टर नेहा चतुर्वेदी विशेष अथिति मौजूद रहीं. Annual Function Har Shri Nath Vidya Niketan School Jamta

समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ. इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. बच्चों की ये प्रस्तुति देख आप भी छोड़ देंगे नशा... https://www.facebook.com/share/v/1GAqhMT77h/

ये भी पढ़ें:  नशे पर अंकुश लगाने के लिए इसकी डिमांड को तोड़ने की सबसे बड़ी आवश्यकता : शुक्ल

इस दौरान नशे के खिलाफ बच्चों द्वारा पेश किए गए नुक्कड़ नाटक की लोगों ने खूब प्रशंसा की, जिसमें विभिन्न तरह के नशों के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों ने इसके दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया.

वहीं, नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पेश छोटी सी आशा और आ स्कूल चलें हम प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया. कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी, एकल और सामूहिक नृत्य व एकांकी ने भी दर्शकों की दाद पाई.

स्कूल चलें हम... https://www.facebook.com/share/v/15ezUB9YpA/ इसके बाद मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में आए मेधावी विद्यार्थियों में काजल, श्रुति ठाकुर, वंदना, आकाश, अनुराग ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, हरीश ठाकुर, हिमांशी तोमर, ऋषभ ठाकुर, वैभव चौहान, वंश चौहान, इशिता ठाकुर और पलक को सम्मानित किया. इसके साथ साथ वर्ष 2022-23 और 2023-24 में अकादमिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे होनहारों को भी सम्मान मिला.

ये भी पढ़ें:  इन नन्हें कलाकारों ने चित्रकारी से चमका दिया स्कूल, एक ने महापुरुषों के चित्र उकेरे तो दूसरों ने संवार दी बाउंड्री वॉल सारी

 इससे पहले प्रिंसिपल रीता ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर कई उपलब्धियां सामने रखीं. इस अवसर पर प्रेमपाल ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, मोहन ठाकुर, हिमफैड के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, जगत राम शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे.