गैस सिलेंडरों से लोड एलपी सनौरा-नेरीपुल सड़क पर पलटी, टला बड़ा हादसा

पुलिस के अनुसार एलपी गाड़ी नंबर एचपी 12क्यू-2195 बद्दी स्थित प्लांट से रसोई गैस लेकर रोहड़ू जा रही थी। जघेड़ नाले पर लगी पुलिया को पार करते समय गाड़ी अचानक स्किड होकर नीचे पलट गई।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में सनौरा–नेरीपुल सड़क पर जघेड़ नाले के पास वीरवार को रसोई गैस सिलेंडरों से भरी एक एलपी गाड़ी पुलिया से नीचे पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी में लदे गैस सिलेंडर नाले में बिखर गए। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

RTO Add

पुलिस के अनुसार एलपी गाड़ी नंबर एचपी 12क्यू-2195 बद्दी स्थित प्लांट से रसोई गैस लेकर रोहड़ू जा रही थी। जघेड़ नाले पर लगी पुलिया को पार करते समय गाड़ी अचानक स्किड होकर नीचे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के दौरान कोई सिलेंडर बलास्ट नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:  छात्र हितों की रक्षा के लिए एबीवीपी 6 फरवरी से करेगी आंदोलन : मनीष बिरसांटा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वाहन चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई हैं। पुलिस थाना राजगढ़ में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की आगामी जांच जारी है।