सिरमौर के अनुभव शर्मा बने बेस्ट 3 प्वाइंट शूटर, जीता 11,000 का नगद पुरस्कार

प्रतियोगिता में सिरमौर जिला से 4 खिलाडियों अनुभव शर्मा, लक्ष्य, जतिन और सर्वजीत सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम प्री-क्वालिफायर तक पहुंचने में सफल रही.

0
Anubhav Sharma of Sirmaur became the best 3 point shooter, won a cash prize of 11,000

नाहन|
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हरीश शर्मा की स्मृति में बास्केटबॉल कैश प्राइज प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में 373 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हिमाचल प्रदेश के वॉरियर क्लब ने भी हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में सिरमौर जिला से 4 खिलाडियों अनुभव शर्मा, लक्ष्य, जतिन और सर्वजीत सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम प्री-क्वालिफायर तक पहुंचने में सफल रही. इसी दौरान आयोजित 3 प्वाइंट शूटिंग प्रतियोगिता में सिरमौर के अनुभव शर्मा ने 30 सेकंड में 10 शॉट्स कन्वर्ट कर बेहतरीन प्रदर्शन किया और बेस्ट 3 प्वाइंट शूटर (पुरुष) का खिताब अपने नाम किया.

इस उपलब्धि के लिए उन्हें 11,000 रुपए का नगद पुरस्कार और मेडल प्रदान किया गया. अनुभव शर्मा की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल जिला सिरमौर, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल है.

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की ये 8 बेटियां राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार, सभी एक स्कूल की खिलाड़ीं

बता दें कि अनुभव शर्मा वर्तमान में गिरिनगर स्थित बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से सिरमौर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.