बरोट में अपना पुस्तकालय का शुभारंभ, चौहार घाटी के दूरदराज क्षेत्र के युवाओं को उपलब्ध होगी उपयोगी पठन सामग्री

डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना और विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। इनके माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक उपयोगी स्थान प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

0

मंडी : डीसी अपूर्व देवगन ने बरोट में अपना पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इससे चौहार घाटी के दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को पठनीय सामग्री घर-द्वार पर उपलब्ध हुई है। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में जिला, उपमंडल व पंचायत स्तर तक उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सुक्खू की दूरदर्शी सोच की परिणति “अपना पुस्तकालय” पहल का उद्देश्य बच्चों व युवाओं को घर के समीप पाठ्य पुस्तकों एवं डिजिटल पाठ्य सामग्री की उपलब्धता और स्व-अध्ययन के अवसर सुनिश्चित करना है।

RTO Add

बरोट में अपना पुस्तकालय का शुभारंभ करने के बाद डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना और विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। इनके माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक उपयोगी स्थान प्रदान करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी उपमंडलों में अपना पुस्तकालय स्थापित करने के साथ ही मंडी में नया जिला पुस्तकालय भी स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  मंडी में भारी बारिश का कहर, धर्मपुर बस स्टैंड जलमग्न, बड़ा नुकसान, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

वर्तमान में जिला में करसोग, नेरचौक, पधर, बालीचौकी के बाद अब बरोट के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अपना पुस्तकालय शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा सरकाघाट में पुस्तकालय को स्तरोन्नत कर वहां और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जोगेंद्रनगर और कोटली में भी अपना पुस्तकालय संचालन के लिए तैयार हैं। धर्मपुर, संधोल, गोहर उपमंडल के चैलचौक तथा थुनाग में इन पुस्तकालयों का कार्य जारी है। नगवाईं में भी अपना पुस्तकालय पहल के तहत लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  युवा आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त शिमला का कार्यभार