नाहन : जिला सिरमौर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर (Security and Intelligence Services) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 120 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए राजगढ़, सराहां और पांवटा साहिब में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे, जिनमें इच्छुक अभ्यर्थी सीधे भाग ले सकेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंपस इंटरव्यू 15 जनवरी 2026 को उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, 16 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां और 17 जनवरी 2026 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में आयोजित किए जाएंगे। इन सभी स्थानों पर सुबह 11 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को कैंपस इंटरव्यू के दौरान अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 8558062252 पर भी संपर्क कर सकते हैं।



