हिमाचल प्रदेश 31 मार्च, 2026 तक होगा हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापितः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश ग्रीन हाईड्रोजन का देश का पहला प्लांट नालागढ़ में स्थापित करने जा रही है. ये सभी परियोजनाएं प्रदेश में समृद्धि लाएंगी. राज्य सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है.

0

शिमला|
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हमीरपुर, ऊना और सिरमौर जिला के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित किए.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में 32 मेगावाट की पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल, 2024 को जनता को समर्पित की गई थी. इसके अतिरिक्त ऊना जिले के भंजाल में 5 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना 30 नवंबर, 2024 से शुरू की गई, जबकि 10 मेगावाट की अघलौर सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही हाईड्रोपावर के दोहन पर भी कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश ग्रीन हाईड्रोजन का देश का पहला प्लांट नालागढ़ में स्थापित करने जा रही है. ये सभी परियोजनाएं प्रदेश में समृद्धि लाएंगी. राज्य सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है और प्रदेश के चार मंदिरों ज्वालामुखी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बालकनाथ मंदिर का प्रथम चरण में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके बाद प्रदेश के अन्य मंदिरों का सौंदर्यीकरण पर काम शुरू किया जाएगा.

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नाहन चिकित्सा महाविद्यालय को अन्य भूमि पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया. उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ-साथ नाहन बाई-पास के निर्माण व नाहन शहर में पार्किंग की व्यवस्था के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाने की मांग की. उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. उन्होंने कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क को पूरा करने के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई.

बैठक में ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे राज्य की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने पौंग डैम से जिला ऊना के लिए पानी की आपूर्ति करने के लिए योजना बनाने और क्षेत्र में चैक डैम बनाकर पानी की आपूर्ति करने की मांग की.

वहीं, गगरेट के विधायक राकेश कालिया, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा और विधानसभा उपाध्यक्ष एवं रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने अपने अपने विस क्षेत्रों संबंधी कई मांगें रखीं.