जब तक होगी आपकी कार वॉश, कटिंग-शेविंग कराइए, कपड़े भी धुलवाइए

जेल प्रशासन का मानना है कि कई बार कार वाशिंग के लिए लोगों को अपना नंबर लगाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता है. इस बीच यदि लोगों को यहां पर और भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो लोगों के एक जगह ही कई कार्य हो सकते हैं. लोगों के समय की भी बचत होगी.

0

नाहन : मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन में शहरवासियों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग व फैशियल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं देने की तैयारी शुरू हो गई है. बड़ी बात ये है कि बेहद ही वाजिब दामों में लोगों को जेल प्रशासन सारी सुविधाएं मुहैया करवाएगा.

  • फेसबुक पेज से जुड़िए:
    https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए:
    https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4mजेल प्रशासन की ओर से परिसर में कार वाशिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. करीब दो साल पहले जनवरी माह में नाहन जेल परिसर में कार वाशिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ था. मौजूदा समय में इस कार वॉशिंग सेंटर ने एक लाख रुपए मासिक कारोबार के लक्ष्य को पार कर लिया है. जेल परिसर में रोजाना 50 से ज्यादा वाहन वॉशिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इससे न केवल कैदियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है, बल्कि शहर के लोगों को भी कम दामों में ये सुविधा उपलब्ध हो रही है.

जेल प्रशासन का मानना है कि कई बार कार वाशिंग के लिए लोगों को अपना नंबर लगाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता है. इस बीच यदि लोगों को यहां पर और भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो लोगों के एक जगह ही कई कार्य हो सकते हैं. लोगों के समय की भी बचत होगी. जब तक लोगों की कार वाशिंग होगी, तब तक लोग हेयर कटिंग-शेविंग व फैशियल आदि करवा सकते हैं. इसके साथ साथ संडे जैसे छुट्टी के दिनों में लोग कपड़े धुलवा सकते हैं. इसके अलावा यदि गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग का कार्य भी हो तो उसे भी करवा सकते हैं.

हालांकि, अभी लॉन्ड्री, शेविंग-कटिंग कार्यों के लिए जेल प्रशासन ने रेट फिक्स नहीं किए हैं. बताया जा रहा है कि हेयर कटिंग और शेविंग के 30 से 50 रुपये तय करने की योजना है. इसी तरह लॉन्ड्री के रेट भी कम होंगे. इन सभी सुविधाओं को देने से पहले कार वाशिंग सेंटर के पास ही एक स्थान निर्धारित किया है, जिसके निर्माण व मरम्मत का कार्य चल रहा है. ये तैयार होते ही ये सभी सुविधाएं जेल परिसर में शुरू हो जाएंगी.

बाजार में कटिंग-शेविंग के 150 रुपये
नाहन शहर में चल रही बार्बर शॉप्स में मौजूदा समय में हेयर कटिंग और शेविंग के 120 से 150 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. दरअसल, ये रेट कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से फिक्स किए गए थे, जिसमें एप्रैन, सैनेटाइजर, मास्क, औजारों की सफाई के इस्तेमाल को शामिल करना जरूरी था, लेकिन लंबे समय से न तो बार्बर इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं और न ही रेट कम किए गए हैं. नतीजतन कोरोना काल में तय किए गए रेटों को ही वर्तमान में भी वसूला जा रहा है. इस ओर प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

बेहतर आचरण वाले कैदियों को मिल रहा काम
कार वाशिंग हो या जेल की चारदीवारी से बाहर किए जाने वाले अन्य कार्य. इन कार्यों में ऐसे कैदियों को लगाया गया है, जिनका आचरण बेहतर है. यदि जेल प्रशासन जल्द यह सुविधा शुरू करवाता है तो न केवल बेहतर आचरण वाले कैदियों की आजीविका में वृद्धि होगी, बल्कि लोगों के लिए भी शहर में ही एक स्थान पर सस्ती जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

सुविधाएं देने की चल रही तैयारी
मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुपरिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्किल कार्य में कैदियों को व्यस्त करने से जहां उनका मानसिक दबाव कम होता है तो वहीं उन्हें जेल से छूटने के बाद समाज की सामान्य धारा में आने के लिए दशा और दिशा दोनों मिलती हैं. उन्होंने कहा कि जेल परिसर में जल्द ही कार वॉशिंग के साथ साथ लान्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग जैसी सुविधाएं शुरू होंगी. इसके लिए वाशिंग सेंटर के साथ ही एक कार्यशाला तैयार की जा रही है.