मास ऑफ कैजुअल्टी के लिए मेडिकल कालेज नाहन में तैयार हो रहा प्लान ऑफ एक्शन, जानें किसलिए है तैयारी

0

नाहन : जिले में कहीं किसी भी प्रकार की आपदा के वक्त तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के लिए डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में तैयारी शुरू हो गई है. ताकि, ऐसे वक्त में जनहानि को कम किया जा सके.

दरअसल, इसे मास ऑफ कैजुअल्टी कहा जाता है, जिसके लिए प्लान ऑफ एक्शन तैयार हो रहा है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. अजय पाठक इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं. आपदा कहीं भी और कभी भी आ सकती है और इसके लिए हर किसी को हमेशा तैयार रहने की जरूरत है.

नाहन मेडिकल कालेज में इस दिशा में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों को लेकर चैन ऑफ कमांड, एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य संसाधनों की उपलब्धता को लेकर काम शुरू हो गया है. बता दें कि मास ऑफ कैजुअल्टी प्राकृतिक आपदा के साथ साथ मानव निर्मित भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:  3 व 4 फरवरी को होंगी विधायक प्राथमिकता बैठकें, सीएम करेंगे अध्यक्षता

ऐसी घटनाओं में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार, स्थिरीकरण और निश्चित देखभाल अहम भूमिका निभाती हैं. इन घटनाओं में प्रभावी प्रबंधन, संचार और सहयोग के लिए रणनीतियां और योजनाएं जरूरी होती हैं.

ऐसे आपात समय में सभी पक्षों के बीच संचार और टीमवर्क के साथ साथ जीवन रक्षक देखभाल, संसाधनों को केंद्रित करना, तत्काल मृत्यु दर और बीमारी को कम करना भी शामिल रहता है. इन तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मैडीकल कालेज प्रबंधन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

उधर, मेडिकल कालेज नाहन के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अजय पाठक ने बताया कि यदि कहीं भी मास ऑफ कैजुअल्टीज आती हैं तो इसके लिए प्लान आफ एक्शन बना रहे हैं. ताकि, तत्काल सभी एक साथ एक्शन में आ सकें. इसके लिए एक नोडल आफिसर की तैनाती की जाएगी. इसके साथ साथ तमाम स्टाफ को भी सजग रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में फसल उगाने के लिए ठेके पर दी थी जमीन, खेत में उगा दी अफीम