नाहन : जिला सिरमौर में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय नाहन के रामकुंडी में नगर परिषद के मैदान में काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता की.
जिला मुख्यालय के साथ साथ पांवटा साहिब, माजरा, मिश्रवाला और कालाअंब आदि क्षेत्रों में भी ईद के पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज अता कर देश, प्रदेश व जिला के लिए सलामती की दुआएं मांगी. जिला भर में एक साथ हजारों हाथ अमन व शांति की दुआओं के लिए उठे.
जिला मुख्यालय में नाहन में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी मुस्लिम लोग ईद की नमाज में शामिल होने पहुंचे थे. जामा मस्जिद कच्चा टैंक नाहन के इमाम मौलाना अबुल रऊफ ने ईद की नमाज की अगुवाई की और मुस्लिम भाइयों को नमाज अता करवाई.
मौलाना रऊफ ने बताया कि ईद बहुत महत्वपूर्ण है, जो रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद आती है. यह जरूरतमंद लोगों की मदद कर संदेश देती है. ईद पर सभी ने देश की सलामती, अमन, शांति व समृद्धि की दुआएं मांगी.
उधर, नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी इस दौरान मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि सौहार्द, प्रेम और भाईचारा हमें एक दूसरे से जोड़ता है और यही हमारी असली ताकत है. ये परंपरा ऐसे ही बनी रहे, ऐसी वह कामना करते हैं.
दूसरी तरफ पूरा दिन जिला भर में ईद की धूम रही. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. मुबारकबाद देने का यह सिलसिला दिन भर जारी रहा. विशेषकर छोटे बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया.