नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप बुधवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष छत्तर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से दिल्ली गेट तक रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर छत्तर सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठे आरोपों में फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसे युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: PGI की तर्ज पर अब नाहन मेडिकल कॉलेज में जारी होंगे विजिटर पास, प्रबंधन कर रहा ये तैयारी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये सब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कर रही है. इस मौके पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.






