बिलासपुर : शिमला में 14 से 16 अप्रैल, 2025 तक आयोजित यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में SAI STC बिलासपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और अद्भुत खेल भावना का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश में संस्थान का नाम रोशन किया.
टीम के साहिल ठाकुर (50 किग्रा), प्रांजल ठाकुर (55 किग्रा), सागर ठाकुर (70 किग्रा) और अनिकेत ठाकुर (85 किग्रा) ने स्वर्ण पदक हासिल किए. प्रांजल ठाकुर को प्रतियोगिता का ‘बेस्ट बॉक्सर’ घोषित किया गया.

इसके अतिरिक्त ऋषव बिमटा (60 किग्रा) ने रजत पदक के साथ ‘बेस्ट चैलेंजर/लूज़र’ का खिताब जीता, जबकि शिवम थांक (65 किग्रा) ने रजत और अरमान ठाकुर (60 किग्रा) ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
SAI बिलासपुर के इंचार्ज विजय नेगी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता सभी खिलाड़ी आगामी 20 अप्रैल, 2025 से नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रही यूथ नेशनल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने संस्थान को गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं.