सहकारी सभाओं के लिए नाहन में हुआ 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रशिक्षण संस्थान ACSTI शिमला की ओर से नाहन में सहकारी सभाओं के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला की विभिन्न सहकारी सभाओं से 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सहकारिता को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विक्रमजीत ने सहकारी सभाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सैनवाला सहकारी सभा और बर्मा पापड़ी सभा का भ्रमण किया और वहां के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।