हिमाचल के जगात खाना में फटा बादल, सैलाब से सतलुज में बह गए वाहन, कई मलबे में दबे

यह क्षेत्र शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सीमा से सटा हुआ है, जहां शनिवार को भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

0

शिमला : ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की आनी तहसील के अंतर्गत निरमंड क्षेत्र के जगात खाना गांव में शनिवार शाम बादल फटने जैसे हालात बन गए। भारी बारिश के बीच अचानक नाले में बाढ़ आ गई।

इस सैलाब की चपेट में आने से सड़क पर खड़े कई वाहन मलबे में दब गए। जबकि, दो से तीन वाहन बहकर सतलुज नदी में पहुंच गए। कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

यह क्षेत्र शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सीमा से सटा हुआ है, जहां शनिवार को भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

वहीं, रामपुर उपमंडल में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे जगात खाना पंचायत के पास एक नाले में बादल फटने की सूचना मिली। सतलुज नदी के किनारे खड़ी दो गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। तेज बहाव से आसपास के अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची है।

बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। 28 मई तक राज्य भर में मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान है।