सिरमौर के अनिल जस्टा का प्रो कबड्डी लीग में चयन, 78 लाख में U Mumba टीम का बने हिस्सा

ये पहला मौका है जब उनका ये सफर प्रोफेशनल कबड्डी के बड़े मंच तक पहुंचा है।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दुर्गम क्षेत्र के अनिल जस्टा को U Mumba ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 की नीलामी में 78 लाख की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनिल जस्टा जिला सिरमौर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रोनहाट उपतहसील के जासवी गांव के रहने वाले हैं। उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।

अनिल जस्टा ने अपने कबड्डी सफर की शुरुआत गांव की गलियों से की थी। आज वह प्रोफेशनल कबड्डी के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। अनिल की रेडिंग तकनीक, गति और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन रेडर बनाती है। ये पहला मौका है जब उनका ये सफर प्रोफेशनल कबड्डी के बड़े मंच तक पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:  43 KM लंबी फायर लाइन बनाई, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में कंट्रोल बर्निंग, आग की घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग नाहन का ये है एक्शन प्लान

अनिल ने गत माह हरिद्वार में हुई युवा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसने वह कई प्रो टीमों की नजर में आया। अब यू मुंबा ने उन पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 78 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

अनिल के परिवार में उनकी इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। अनिल के पिता मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। अनिल के दादा बंसी राम अपने पोते की इस उपलब्धि से भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े। अनिल ने इस उपलब्धि का श्रेय जिला शिमला के कोच सुरेंद्र को दिया है, जिन्होंने उन्हें कबड्डी के लिए प्रशिक्षित किया। अनिल के दो भाई सेना में हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 3 सितंबर को भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, DC ने दिए आदेश

सोशल मीडिया पर अनिल की इस उपलब्धि को लेकर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अनिल ने कहा कि यह उनके लिए सपने जैसा है और वह यू मुंबा का आभार प्रकट करते हैं। वह इस मौके को पूरी तरह से सार्थक करने का प्रयास करेंगे।