किसान की बेटी तपस्या का कठोर तप, बीए में मेरिट पाकर लहराया सफलता का परचम

वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

0

नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन की छात्रा तपस्या ने अपने कठिन तप से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की मेरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त कर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। किसान की बेटी तपस्या ने 85.44 फीसदी (2050/2400) अंक हासिल किए। उन्होंने 8.80 सीजीपीए हासिल किया। इस उपलब्धि से कालेज में खुशी का माहौल है।

बता दें कि तपस्या जिला सिरमौर के नाहन विकास खंड के शंभुवाला की रहने वाली हैं। तपस्या ने 10वीं कक्षा में 96 फीसदी अंक हासिल किए थे। वहीं 12वीं में 95 फीसदी अंक प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया। अब स्नातक में भी उन्होंने अपनी कठोर तपस्ता को जारी रखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीए अंतिम वर्ष के परिणामों में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है।

ये भी पढ़ें:  बच्चों को संवैधानिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देगी हिमाचल "सरकार", CM ने दिए ये निर्देश

तपस्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सोम प्रकाश और माता लक्की सहित कालेज के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज, डाॅ. उत्तमा पांडे, प्रो. भारती, भूगोल विभाग के प्रो. वेद प्रकाश व प्रो. देवेंद्र, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. रविकांत, ,प्रो. गोपाल, प्रो. नवदीप कौर व डॉ. यशपाल तोमर को दिया।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रो. रीना चौहान व डॉ. पंकज चांडक की प्रेरणा और मार्गदर्शन को वह विशेष रूप से उल्लेखनीय मानती हैं।

वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। प्राचार्य ने बताया कि उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे नाहन क्षेत्र और कालेज के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में एक व्यक्ति ने जंगल में उठाया ये खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस