रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक में ओवर स्पीडिंग बाइकर्स पर चर्चा, सदस्यों ने दिए ये सुझाव

इसके साथ-साथ नाहन शहर में ट्रैफिक से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे पार्किंग, अवैध अतिक्रमण, और व्यस्त समय में जाम की समस्या को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए।

0

नाहन : रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक वीरवार को एसपी कार्यालय के कान्फ्रेंस हॉल में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें रोड़ सेफ्टी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, विशेष रूप से रात्रि 8 से 9 बजे के बीच बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइकर्स को नियंत्रित करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई।

इसके साथ-साथ नाहन शहर में ट्रैफिक से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे पार्किंग, अवैध अतिक्रमण, और व्यस्त समय में जाम की समस्या को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। बैठक में क्लब के सदस्यों ने सख्त चालान प्रणाली, जन-जागरूकता अभियान और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था लागू करने के सुझाव दिए गए, जिन्हें अधिकारी ने गंभीरता से सुना गया और आश्वस्त किया कि सभी सार्थक सुझावों पर शीघ्र अमल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में रंग लाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम, इस पंचायत में 1000 लड़कों के मुकाबले 1500 लड़कियां

बैठक में डीएसपी रमाकांत ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून के डर से नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य के रूप में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से नाहन की ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जाएगा।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि क्लब का प्रयास रहेगा कि तकनीकी सहायता, जन सहयोग और प्रशासनिक सक्रियता के माध्यम से रोड़ सेफ्टी को और प्रभावशाली बनाया जाए। विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में करण चौहान, अनिल शर्मा, संजय चौहान, मदन सूर्यवंशी, रणवीर ठाकुर, बबलू पराशर, मुबारक अली, बल्किश बेगम, तबस्सुम, अंजना, शाहिद खान, शमशाद खान, ट्रैफिक इंचार्ज विजय, पवन कमल, सुभाष शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  फेक आईडी बनाकर अफसर को बदनाम करने की साजिश, साइबर सेल से शिकायत