श्री रेणुकाजी : बड़ोन में देवशिला के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टान, चपेट में आया स्कूटी सवार, टला बड़ा हादसा

इस घटना में चालक अंकुश ठाकुर निवासी बड़ोन को हल्की चोटें आईं। खास बात ये रही कि ये चट्टान देवशिला से महज चंद कदम पहले ही सड़क पर रुक गई। वरना देवशिला पर भगवान श्री परशुराम जी की आदमकद प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा सकती थी।

0

नाहन : श्री रेणुकाजी तीर्थ में देवशिला के समीप रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पहाड़ी से एक भारी भरकम चट्टान ददाहू-सतौन सड़क को क्रास करने के बाद निचली ओर बड़ोन सड़क पर आ गिरी। इस दौरान एक स्कूटी सवार भी इसकी चपेट में आ गया।

इस घटना में चालक अंकुश ठाकुर निवासी बड़ोन को हल्की चोटें आईं। खास बात ये रही कि ये चट्टान देवशिला से महज चंद कदम पहले ही सड़क पर रुक गई। वरना देवशिला पर भगवान श्री परशुराम जी की आदमकद प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। पहाड़ से आई चट्टान का अचानक सड़क पर थमना किसी चमत्कार से कम भी नहीं माना जा रहा है।

श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि तीर्थ के समीप ग्राम बड़ोन में पवित्र देवशिला पर स्थित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के नजदीक खड़े पहाड़ से एक बड़ी चट्टान सीधी प्रतिमा तक आ गई।

इससे पहले इसने एक सड़क को तेज गति से क्रॉस किया। गनीमत ये रही कि एक स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया। चट्टान स्कूटी को छूकर निकली, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। वहीं, प्रतिमा सुरक्षित रही।

उन्होंने बताया कि इस स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं की भी भीड़ रहती है। देवशिला के ऊपर ददाहू-सतौन सड़क के नजदीक एक पहाड़ खड़ा है। अक्सर इस पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें यहां गिरती हैं।

बरसात के मौसम में चट्टानों के गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वह सड़क पर संभल कर चलें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।