विधायक सोलंकी बनेठी में ईको टूरिज्म साइट और नाहन में करेंगे OPD का शुभारंभ

इन दोनों परियोजनाओं के शुभारंभ को लेकर विधायक का कार्यक्रम तय हो गया है। वन विभाग और मेडिकल कालेज प्रबंधन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं।

0

नाहन : स्थानीय विधायक अजय सोलंकी 13 और 14 अगस्त को नाहन विधानसभा क्षेत्र में 2 अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

विधायक 13 अगस्त को वन मंडल नाहन के अंतर्गत वन विश्राम गृह बनेठी में ईको टूरिज्म साइट का शुभारंभ करेंगे। इस साइट से क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय ने दी।

वहीं, विधायक 14 अगस्त को चौगान के समीप पीजी कॉलेज के पुराने आर्टस ब्लॉक भवन में मेडिकल कॉलेज द्वारा यहां शुरू की जाने वाली जनरल OPD का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रबंधन के मुताबिक इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी पर भी दबाव कम होगा। इससे मरीजों को भीड़ से निजात मिलने वाली है।