धौलाकुआं में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज, विधायक सोलंकी ने शूटिंग क्लब को दिए 5 लाख

धौलाकुआं की 6th IRB शूटिंग रेंज में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी एयर और स्मॉल बोर राइफल, पिस्टल और शॉटगन जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी निशानेबाजी का दम-खम दिखा रहे हैं।

0

धौलाकुआं : सिरमौर के धौलाकुआं में 30वीं हिमाचल प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों का जोश देखते ही बन रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया, जो 17 अगस्त तक चलेगी।

धौलाकुआं की 6th IRB शूटिंग रेंज में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी एयर और स्मॉल बोर राइफल, पिस्टल और शॉटगन जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी निशानेबाजी का दम-खम दिखा रहे हैं। इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है।

इस मौके पर विधायक सोलंकी ने धौलाकुआं 6th IRB शूटिंग क्लब के विकास के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके लिए एसोसिएशन के सदस्य नितिन चौहान, ईश्वर रोहाल, राजेश परमार, विभूति सिंह, वीरेंद्र बांशटू और विक्रांत राणा ने उनका आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:  टैक्सी से हो रही थी इस नशे की तस्करी, सोलन पुलिस ने बड़ी खेप के साथ दबोचा ड्राइवर

विधायक सोलंकी ने हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब और जिला रायफल एसोसिएशन सिरमौर को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

बता दें कि एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हैं, जबकि जिला अध्यक्ष एसपी एनएस नेगी हैं। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद है कि ये चैंपियनशिप कई नए रिकॉर्ड बनाएगी।

ये भी पढ़ें:  रात को स्कूटी से घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी की हादसे में मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार